Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • फिर फिसले गौतम अडानी, अमीरों की लिस्ट में टॉप-25 से आउट, पढ़े पूरी खबर…
Image

फिर फिसले गौतम अडानी, अमीरों की लिस्ट में टॉप-25 से आउट, पढ़े पूरी खबर…

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी का दौर जारी था। उनके स्टॉक्स की कीमत तेजी से बढ़ रही थी और इसी रफ्तार से अडानी की नेटवर्थ में भी इजाफा होता जा रहा था। लेकिन, बीते कारोबारी दिन मंगलवार को Adani Group के शेयरों में फिर गिरावट आई, जो बुधवार को भी जारी रही। इसके चलते संपत्ति में आई गिरावट के कारण वे अमीरों की लिस्ट में पांच पायदान नीचे खिसक गए।

26वें नंबर पर पहुंच गौतम अडानी बीते 24 घंटे में गौतम अडानी को 2.6 अरब डॉलर या करीब 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। शेयरों में गिरावट के चलते गौतम अडानी नेट वर्थ में आई इस कमी के चलते गौतम अडानी फिर से 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं। Forbe’s के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ कम होकर अब 45.3 अरब डॉलर रह गई है। बीते दिनों शेयरों में तेजी के चलते वे बिलेनियर्स लिस्ट में तेजी से ऊपर चढ़ते हुए 21वें पायदान पर पहुंच गए थे।

बाजार खुलते ही तीन शेयरों में लोअर सर्किट सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के कई शेयरों में गिरावट जारी रही। जहां मंगलवार को चार स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा था. वहीं खबर लिखे जाने तक दोपहर 12 बजे तक आड़ानी पावर, अडानी टोटल गैस 3 अडानी ट्रांसमिशन में लोअर सर्किट लग गया था. अडानी पावर 4.99% टूटकर 194.15 रुपये पर, अडानी टोटल गैस 5% फिसलकर 899.85 रुपये और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5% गिरावट के साथ 857.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *