तहसील क्रय-विक्रय सहकारी समिति लूणकरणसर की साधारण सभा शनिवार को चेयरमैन लाधूराम थालोड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति सदस्यों ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसानों को समय पर खाद-बीज व उर्वरक उपलब्ध करवाने के साथ साथ समिति का व्यवसाय बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए।
समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि साधारण सभा में समिति का व्यवसाय बढ़ाने, समिति के सदस्यों को खाद-बीज व उर्वरक में प्राथमिकता देने के प्रयास करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण का कार्य क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से करवाने, समिति परिसर में एक सार्वजनिक शौचालय बनवाने, सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए।
इस अवसर पर इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विजयसिंह लांबा ने किसानों को डीएपी व यूरिया की उपलब्धता समेत इनकी कमी को देखते हुए विकल्प के बारे में विस्तार से बताया। क्षेत्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के महिपाल सिंह ने भी सहकारिता के बारे मे जानकारी दी।
साधारण सभा में जीएसएस अध्यक्ष मूलाराम कलकल, करणीसर अध्यक्ष रतिराम सारण,नाथवाणा जीएसएस अध्यक्ष पतराम सियाग, उप सरपंच गणेशाराम मेघवाल, रोझां जीएसएस अध्यक्ष किसनलाल कुलडिय़ा, रावांसर अध्यक्ष सुरजाराम गोदारा, भाडेरां अध्यक्ष विष्णु मांझू, गोपल्याण अध्यक्ष रावतराम गोदारा, रामकरण सिंह सारण, समिति के लेखापाल चौथमल पारीक, सहनीवाला जीएसएस अध्यक्ष सीताराम पूनियां आदि ने विचार रखे।