RASHTRADEEP NEWS
ग्लोबल आई कोन अवार्ड 2024 का आयोजन दिल्ली मे दिनांक 27-07-2024 को रखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री शिल्पा सेठी थी। ग्लोबल आई कोन अवार्ड 2024 के लिए कार्यक्रम संयोजको ने भारत से करीब 500 उद्यमियो का चयन किया गया और इन्हे आमंत्रण दिया गया जिसमे राजस्थान से मात्र एक बीकानेर से डिजिटल बीकाणा के डायरेक्टर अविनाश पारीक एवं दीक्षा पारीक को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथी शिल्पा सेठी ने डिजिटल बीकाणा के डायरेक्टर अविनाश पारीक को ग्लोबल आई कोन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया और डिजिटल बीकाणा की प्रंशसा की । डिजिटल बीकाणा के डायरेक्टर अविनाश पारीक ने शिल्पा सेठी से अवार्ड पाकर गर्व महसूस किया और कार्यक्रम में सभी उपस्थित सम्मानीय जनो कार्यक्रम के संयोजकों व मुख्य अतिथी शिल्पा सेठी का हार्दिक अभिन्नदन और धन्यवाद दिया । कार्यक्रम के शरू होने से ठीक पहले डिजिटल बीकाणा के डायरेक्टर अविनाश पारीक का कार्यक्रम कें संयोजको द्वारा इन्टरव्यू भी लिया गया।