RASHTRADEEP NEWS
मोहता सराय क्षेत्र में जिस सोने-चांदी कारीगर ने खुद को आग के हवाले कर दिया था, उसकी इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद उसके बेटे ने गंगाशहर थाने में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया है।
पिछले दिनों सत्यनारायण सोनी ईदगाह के सामने स्थित सोने- चांदी की एक दुकान से करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर लेकर काम पर गया था। उसने सोने-चांदी के जेवर तो दुकान पर पहुंचा दिए लेकिन इसके बाद वो घर चला गया। हां से वापस आते हुए रास्ते में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ कर आग लगा ली। वो नब्बे फीसदी जल चुका था। राहगीरों जैसे-तैसे आग बुझाई। गंगाशहर पुलिस ने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई।
आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित का आरोप
गंगाशहर थाने में मृतक सत्यनारायण सोनी के बेटे पुखराज सोनी ने मामला दर्ज कराया है। सका आरोप है कि तीन चार महीने पहले गंगाशहर निवासी योगेश सोनी ने उससे दो सौ ग्राम सोना और आठ लाख रुपए लिए थे। ये वापस लौटाये नहीं, जिससे सत्यनारायण काफी तनाव में थे। रुपए लौटाने के लिए जब योगेश से कहा तो सत्यनारायण को धमकाया गया। इसी कारण तनाव में आकर उन्होंने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।