RASHTRADEEP NEWS – देश में सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से ठहराव देखने के बाद नए साल के पहले हफ्ते के आखिरी दिन कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके चलते गुरुवार को सोना जहां 80 हजार रुपये के पार पहुंच गया, वहीं चांदी भी चमक उठी। चांदी की कीमत 92 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े को पार कर गई है. जो सर्राफा बाजार में मजबूती का संकेत दे रहा है। जिसे आने वाले समय में शादियों के सीजन के लिए बाजार के लिए अच्छा माना जा रहा है।
जयपुर सर्राफा बाजार के मुताबिक, गुरुवार को जयपुर में 24 कैरेट सोने का भाव 78,980 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 72,410 रुपये रहा. वहीं आज यानी शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 72,750 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 79,350 रुपये है जिसमें कल के मुकाबले आज फिर से 300 रुपये की तेजी देखने को मिली है। वही, चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। चांदी 500 रुपये बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। लेकिन आज शुक्रवार को चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है। चालू सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में शुक्रवार को 1 किलो चांदी की कीमत 92,400 रुपये प्रति ग्राम है।