
बीकानेर के लाडले पवन गाट ने जीता गोल्ड, चाइनीज ताइपे में आयोजित एशिया कप तीरंदाजी प्रतियागिता में भारत का नाम रोशन किया, पवन गाट ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुवे व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक व भारतीय टीम को टीम स्पर्धा में सिल्वर पदक दिलाया।
चाइनीज ताइपे में आयोजित तीरंदाजी एशिया कप में भारत का गोल्ड दिलाया बीकानेर के लाडले रिकर्व तीरंदाज रामपाल चौधरी टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

