Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • अग्निवीरों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान…
Image

अग्निवीरों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान…

RASHTRADEEP NEWS

कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का ऐलान किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने शहीदों को नमन करने के बाद कहा कि सेना का हर जवान अपने देश की मिट्टी के लिए हर वक्त जान कुर्बान करने को तैयार रहते हैं। हम सभी देशवासियों का यह कर्तव्य है कि हम सेना के जवानों की हर संभव मदद करें। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अग्निवीर योजना लेकर आए। इस योजना के तहत कई राज्य अग्निवीरों को आरक्षण दे रही हैं। राजस्थान में भी आगामी भर्तियों में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा। पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

7 राज्य पहले ही कर चुके ऐलान

राजस्थान में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान करने से पहले देश के 7 राज्य अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग कर चुके हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा और उत्तराखंड सरकार भी सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा कर चुके हैं। इससे पहले 12 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF की भर्ती में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *