Bikaner News
बीकानेर जिले के देशनोक आरओबी की दोषपूर्ण डिजाइन पर उठ रहे सवालों के बीच अब प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मौजूदा आरओबी को न तोड़ते हुए उसके समांतर एक नया सिक्स लेन आरओबी बनाया जाएगा। बीकानेर-नागौर फोर लेन हाईवे प्रोजेक्ट के तहत इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसमें वैकल्पिक आरओबी निर्माण का प्रस्ताव शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, लगभग एक करोड़ रुपये की लागत वाली डीपीआर का 50% कार्य पूर्ण हो चुका है।
लगभग एक माह पूर्व देशनोक आरओबी पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई थी। इसके बाद पीड़ित परिजनों द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समक्ष चार दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रशासनिक जांच में स्पष्ट हुआ कि आरओबी की मूल डिजाइन में गंभीर खामियां थीं, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह डिजाइन 2011 में स्वीकृत हुई थी, और निर्माण के दौरान इसकी समुचित समीक्षा नहीं की गई थी। प्रशासन ने पुराने आरओबी को पूरी तरह ध्वस्त करने की मांग को फिलहाल ठुकरा दिया है। निर्णय लिया गया है कि मौजूदा ओवरब्रिज को स्थानीय यातायात के लिए उपयोग में रखा जाएगा, जबकि भारी वाहनों के लिए नया सिक्स लेन आरओबी निर्माणाधीन बीकानेर-नागौर हाईवे परियोजना के तहत तैयार किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने डीपीआर तैयार कर रही फर्म को इस नई योजना के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दे दिए हैं।
इस बीच, बीकानेर-कोटपूतली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ है। अब इसका निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधीन रहेगा, न कि पीडब्ल्यूडी की एनएच शाखा के द्वारा। देशनोक क्षेत्र के निवासियों के लिए यह निर्णय न केवल राहत लेकर आया है, बल्कि भविष्य में सुरक्षित आवागमन एवं क्षेत्रीय विकास को भी सुदृढ़ करेगा।