Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • CNG वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, इतना सस्ता हुआ…
Image

CNG वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, इतना सस्ता हुआ…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को विधानसभा में पेश कर दिया। करीब तीन घंटे के बजट भाषण में दिया कुमारी ने सभी क्षेत्रों के लिए घोषणा की। खास बात ये है कि राजस्थान सरकार ने सीएनजी और पीएनजी को सस्ता कर राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है।

सीएनजी-पीएनजी पर वैट को 14.5 से घटाकर 10 फीसदी करने का ऐलान किया गया है। इसके बाद राजस्थान में सीएनजी और पीएनजी सस्ती मिलेगी। अभी जयपुर में एक किलो सीएनजी के दाम 91 रुपए है। इस पर साढ़े चार फीसदी वैट कम होने के बाद ये लगभग 87 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी। यानी उपभोक्ताओं को लगभम चार रुपए प्रति किलो का फायदा मिलेगा। ऐसा पहली बार हुआ जब केंद्र के बजट से पहले किसी राज्य का बजट पेश किया गया। 4.90 लाख करोड़ रुपए के बजट में किसान, महिला, युवा, छात्र, बिजनेसमेन समेत हर वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए गए।

ये बजट केंद्र के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के लिए रोड मैप तैयार करेगा। इस दौरान कई नीतियों को प्रस्तावित किया गया है। बजट पूरा होने के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *