Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • कांग्रेस के दिग्गज नेता गोपाल गहलोत हुए भाजपा में शामिल, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने किया स्वागत…
Image

कांग्रेस के दिग्गज नेता गोपाल गहलोत हुए भाजपा में शामिल, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने किया स्वागत…

RASHTRADEEP NEWS

भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आज पांचू में कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत को भाजपा ज्वाइन करवाई भाजपा ज्वाइन करने के बाद अपने सैंकड़ों समर्थको के साथ गहलोत भाजपा कार्यालय पहुंचे भाजपा संभाग कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी का दुप्पटा पहनाकर गहलोत का स्वागत किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, प्रभारी दशरथ सिंह, उप महापौर राजेंद्र पंवार,महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी के साथ भाजपा पदाधिकारियों व सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने अपना स्वागत किया।

गोपाल गहलोत ने कहा कि मैं सिद्धि कुमारी से लेकर अंशुमान सिंह भाटी को जिताने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत माली- सैनी समाज को ऐसी जगह टिकट देते हैं जहां से कोई माली चुनाव जीत ना सके। मैं 2003 और 2013 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और हारा, लेकिन निष्क्रिय कभी नहीं रहा । फिर भी 2018 में कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दिया। जहां मान-सम्मान नहीं मिलता मैं वहां नहीं रहता। रविवार को भाजपा में शामिल होने के बाद बीकानेर पूर्व की प्रत्याशी सिद्धि कुमारी और कोलायत से देवी सिंह भाटी के पोते अंशुमान सिंह को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाऊंगा क्योंकि मैं इस क्षेत्र का प्रतिनिधि रहा हूं। कोलायत से 2003 में चुनाव लड़ा था तब पूर्व का इलाका कोलायत में था। 2013 में जब कांग्रेस से चुनाव लड़ा तो भी पूर्व का इलाका मेरा क्षेत्र था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *