RASHTRADEEP NEWS
गर्मी के चलते बीकानेर के बज्जू के ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग के जंगल मे आग लग गई। सोमवार शाम करीब 4 बजे आग लगने से करीब 200 पेड़ झुलस गए। बरसलपुर ब्रांच की आरडी 4 पर ब्राह्मणों की ढाणी । डीओबीबी के वन विभाग के जंगल मे अचानक आग लग गई। ग्रामीणों व किसानों ने 3 घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीकानेर से जब तक दमकल पहुँची तब तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था।
आग करीब 150 मीटर दायरे में लगी जिससे सफेदा, किंकर अन्य किस्मों के 200 से ज्यादा पेड़ आग में झुलस गए। उपखंड मुख्यालय पर पिछले वर्षों में गर्मियों के दिनों में कुछ दिन के लिए दमकल उपलब्ध करवाई थी, मगर कुछ दिनों बाद बीकानेर वापस भेज दी गई थी जिससे निराशा बनी है। सोमवार को जगल में आग लगने के बाद दमकल की मांग एकबार फिर से मुखर होने लगी है।