Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्‍थान में धर्मांतरण रोकने के ल‍िए सरकार पेश करेगी ब‍िल…
Image

राजस्‍थान में धर्मांतरण रोकने के ल‍िए सरकार पेश करेगी ब‍िल…

RASHTRADEEP NEWS – राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। सरकार की कई महत्वपूर्ण बिल लाने की तैयारी है। भूजल संबंधी विधेयक को प्रवर समिति के पास विचाराधीन है, उसे लेकर भी सरकार की रणनीति तैयार कर रही है।

चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे के मुताबिक़ सरकार ‘दी राजस्थान प्रोहिबिशन ऑफ़ अनलॉफुल कन्वर्जन ऑफ़ रिलीजन 2024’ लेकर आएगी। बिल में ज़बरन या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने पर रोक रहेगी। कोई व्यक्ति अगर धर्म परिवर्तन कराएगा और विवाह करता है तो न्यायालय उसे अमान्य घोषित कर सकता है। इसके अलावा सहमति से धर्म परिवर्तन करने पर भी जिला प्रशासन को इसकी सूचना देना अनिवार्य होगा। साथ ही, आपातकाल के दौरान जेलों में बंद रहे लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन देने के लिए विधानसभा के पिछले सत्र में विधेयक पेश हो चुका है। लेकिन, उस पर चर्चा नहीं हो पाई थी। माना जा रहा है कि इस सत्र में सरकार उसे पारित करवाने की रणनीति बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *