Rajasthan SI recruitment 2025
राजस्थान SI भर्ती विवाद पर अहम मोड़ आ गया है। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में स्पष्ट कर दिया है कि वह यह भर्ती प्रक्रिया रद्द नहीं करेगी। महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट को अतिरिक्त हलफनामे के साथ कोर्ट में पेश किया। इस रिपोर्ट में भर्ती को जारी रखने की सिफारिश की गई है, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी हरी झंडी दे दी है।
➡ 7 जुलाई को इस मामले में हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी।
➡ भर्ती में धांधली के आरोपों के बावजूद सरकार ने भर्ती को रद्द न करने का फैसला किया है।
➡ इस फैसले से 800 से अधिक अभ्यर्थियों को राहत मिल सकती है।
इससे पहले 26 मई की सुनवाई में सरकार ने कहा था कि भर्ती घोटाले में 400 से 500 लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब तक SOG सिर्फ 55 लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई है। चार सरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट भर्ती रद्द करने की सिफारिश कर चुकी है। बावजूद इसके सरकार ने अब तक कोई सख्त निर्णय नहीं लिया।