RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में वरिष्ठ अध्याप पेपर लीक मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 317 के उपबंध (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कदाचार के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय को निर्देश किए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कटारा फिलहाल जेल में है। कटारा की नियुक्ति गहलोत सरकार के दौरान हुई थी।