RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में होने वाले आगामी विधानभा चुनाव से पहले प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बड़ा झटका लगा है। गोविंद सिंह डोटासरा अब कांग्रेस की गारंटी यात्रा के पोस्टर और होर्डिंग से गायब हो गए हैं। राजधानी जयपुर में लगे नए पोस्टरों में पूर्व राष्ट्रीय अध्क्षक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को जगह मिली है। खबरों की मानें तो पिछले दिनों पहले पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के घर पर ईडी के छापे पड़े थे, इसे लेकर कांग्रेस की और से पार्टी की ओर से अपनी रणनीति में बदलाव किया गया है।
इसी के तहत कांग्रस के नए पोस्टर में गोविंद सिंह डोटासरा को जगह नहीं मिली है। मतदान के कुछ दिनों पहले इस तरह से बदलाव से कई प्रकार की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। परिणाम 3 दिसम्बर को आएगा।