Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • प्लेन क्रैश में श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक का दोहिता लापता, लंदन जाने निकला था…
Image

प्लेन क्रैश में श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक का दोहिता लापता, लंदन जाने निकला था…

Ahmedabad plane crash

अहमदाबाद में दोपहर को हुए भयावह प्लेन क्रैश में एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। हादसे का शिकार हुए विमान में बीकानेर मूल के युवक अभिनव परिहार भी सवार थे। अभिनव बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक किशनाराम नाई के दोहिता हैं और उनके पिता शिव परिहार अहमदाबाद में बिजनेस करते हैं। अभिनव हाल ही में लंदन में व्यवसाय शुरू करने के बाद अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह शिव परिहार ने ही अपने बेटे को एयरपोर्ट छोड़ा था। फ्लाइट समय पर रवाना हुई, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में विमान हादसे का शिकार हो गया। अब तक इस दर्दनाक क्रैश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभिनव की स्थिति को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन और राहत दल लगातार घायलों और लापता यात्रियों की तलाश में जुटे हुए हैं। बीकानेर में मौजूद परिजन बेहद व्याकुल हैं और हर पल किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

परिजनों ने मीडिया से अपील की है कि यदि किसी को अभिनव को लेकर कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस अथवा राहत दल को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *