Rajasthan Crime News
प्रदेश में दिन-ब-दिन बेखौफ होते बजरी माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला जोधपुर जिले से सामने आया है, जहां अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम के दौरान एक कांस्टेबल को डंपर से कुचल दिया गया। घटना में कांस्टेबल का पेट और पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायल को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे ICU में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, लूणी थाना पुलिस की टीम खेजड़ली से गोरा होटल के बीच स्थित फिटकासनी रोड पर गुलजी की प्याऊ के पास अवैध बजरी से लदे डंपर की जांच कर रही थी। इसी दौरान जब कांस्टेबल सुनील डंपर चालक से पूछताछ कर रहे थे, तभी चालक ने डंपर भगाने की कोशिश की और कांस्टेबल को रौंदते हुए फरार हो गया।घटना के तुरंत बाद घायल कांस्टेबल को टीम ने एमडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, घायल की जल्द ही सर्जरी की जाएगी।
पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश में सक्रिय बजरी माफिया की दबंगई और पुलिस की चुनौतियों को उजागर कर दिया है।