RASHTRA DEEP NEWS
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गणेश धोरा धाम भीनासर बीकानेर में सैकड़ों भक्तों ने गणेश भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त किया और गुरु महाराज के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु महाराज ने सभी भक्तो को मंगलमय कामनाएं के साथ शुभ आशीष दी। इस पावन पर्व के लिए मंदिर की रंग बिरंगी रोशनी के साथ सजावट की गई।


गुरु महाराज प. शिवभगवान शर्मा जी सभी भक्तों अपना आशीर्वाद दिया। मंदिर में सभी पुजारी गण का भी अच्छा सहयोग राहा सत्तू महाराज गिरधारी जी, शांतिलाल जी, ओम जी रणजीत ने सहयोग करा।

काफी भक्त दूर-दूर से पधारे और कुछ दंडवत करते भी आये। साथ ही सभी भक्तो को श्रीफल भेंट किया। विकास मनीष रविंद्र अरुण पंकज प्रीतम नागेश्वर कनक जगत राजेंद्र भा कमलेश भरत हैपी दिनेश फोगाट नंदकिशोर जी सुशील विकास उज्जवल पीयूष हेमंत तनय श्याम हार्दिक अभी सभी भक्तों ने सेवा प्रदान कि ।संध्याकाल भजन संध्या महाआरती का आयोजन होगा।