RASHTRA DEEP। दिनांक 9-4-23 को शहरी परकोटे मे मोहता चौक स्थित GYM JUNCTION के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
GYM JUNCTION के डायरेक्टर हेमंत सेवग ने जानकारी देते हुवे बताया, कि इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बीकानेर जिले के ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश सर्वटे, बीकानेर CMHO डॉ अबरार पंवार विशिष्ठ अतिथि मुख्य वक्ता के रूप मे नशा रोग विशेषज्ञ डॉ हरप्रीत सिंह, युवा कवि, पत्रकार रोशन बाफना, भाजयुमो बीकानेर देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर, भाजयुमो प्रदेश मोनिटरिंग सदस्य अरुण कल्ला मौजूद रहे।
इस दौरान बीकानेर जिले के ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश सर्वटे ने यातयात नियमो को उल्लंघन न करने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
CMHO डॉ अबरार पंवार ने व्यक्ति के उचित स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग, कसरत को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ. हरप्रीत सिंह ने नशे के लत से पीड़ित इंसान के जीवन च्रक से प्रभावित आर्थिक -सामाजिक स्तर से नशे के परिणामो की जानकारी देते हुवे नशे को स्वास्थ्य सहित देश समाज के लिए एक श्राप समझते हुवे नशे से जीवनपर्यंत दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई ।
कवि पत्रकार रोशन बाफना ने अपने द्वारा रचित कविता युवाओं से समर्पित संघर्ष और सकरात्मकता के सम्बन्धो को सुनाते हुवे नशे और अपराध को छोड़ कर लक्ष्य प्राप्ति की ओर सकारात्मक मार्ग पर बढ़ने का आह्वान किया !!
अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय-राज्य जिला स्तर पर गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो-मैडल देकर हौसला अफजाई किया।
इस दौरान कार्यकर्म में भेरू रतन ओझा, पार्थ व्यास, रूपेन जोशी,कौशल करनानी,योगेश जोशी,सवाई शर्मा, गोपाल आचार्य, माधव सेवग आदि उपस्थित रहे।