Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • हनुमाल बेनीवाल ने गहलौत, डोटासरा और पायलट को किया चैलेंज…
Image

हनुमाल बेनीवाल ने गहलौत, डोटासरा और पायलट को किया चैलेंज…

Rajasthan Politics – राजस्थान की सियासत में नागौर सांसद Hanuman Beniwal का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे Congress के दिग्गज नेताओं को अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का चैलेंज देते हुए नजर आ रहे हैं।

बेनीवाल ने कहा, इन नेताओं को तीन हजार वोट भी नहीं मिलेंगे। अगर खुद की पार्टी बनाकर मैदान में उतरेंगे तो पता लग जाएगा कि वो कितने बड़े नेता हैं। यह बात सचिन पायलट, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लेते हुए दिया है। जिस तरह बड़े चैनल के बीच यूट्यूबर्स की स्थिति होती है, ठीक वैसा ही हाल बड़ी पार्टी के बीच छोटी पार्टियों का होता है। मैं खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहा हूं, ये बड़ी बात है।

जब मैं दिल्ली चुनकर गया था तो बिहार, यूपी पंजाब के सांसद कहते थे कि राजस्थान के सांसद तो खाना खाकर लोकसभा में सो जाते हैं। लेकिन मैंने Loksabha में राजस्थान की आवाज उठाई और इस विचारधारा को बदला। पांच साल मैंने दिल्ली में लड़ाई लड़ी और हर मुद्दे पर बोलता हुआ नजर आया। मैं आगे भी ऐसे ही लड़ता रहूंगा, क्योंकि ये मेरा लक्ष्य है।

1 Comments Text
  • binance registracn'y bonus says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *