RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान की भजनलाल सरकार के अंतरिम बजट की हलचलों के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल गुरुवार को पुलिस के दो आला अफसरों से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक यूआर साहू और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,अपराध दिनेश एम.एन से मुलाक़ात की। बेनीवाल ने इन दोनों टॉप अफसरों से मुलाक़ात करने की तस्वीरें और मिलने की वजह अपने सोशल मीडिया हैंडलर्स के ज़रिये आम लोगों के साथ शेयर भी की।

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने बताया कि जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में उन्होंने पुलिस महानिदेशक यूआर साहू से मिलकर हाल ही में हुए यश नायक हत्याकांड से जुड़े मामले में बात की। उन्होंने डीजीपी को शिकायत करते हुए बताया कि इस मामले में दिवंगत के पिता द्वारा पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर खुद के स्तर से ही 14 दिनों तक तलाश करने, जिला बाल कल्याण समिति द्वारा एसपी को इस मामले में लिखे पत्र सहित प्रकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बेनीवाल ने बताया कि डीजीपी को इस मामले में एसपी और मानव तस्करी सेल की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी से अवगत करवाया गया है। साथ ही, राज्य स्तर के आईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करके जांच करवाने का आग्रह किया है। डीजीपी से चर्चा के दौरान बेनीवाल ने अजमेर रेंज आईजी और नागौर एसपी का अपराधियों के विरुद्ध ढुलमुल रवैए से जिले और रेंज में बढ़ते अपराधों के मामलों से भी उन्हें अवगत करवाया।