RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में होने वाले उपचुनाव से पहले आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे आनंदीराम खटीक ने आरएलपी छोड़ दी है। खास बात ये रही कि सचिन पायलट से मुलाकात के तुरंत बाद आनंदीराम ने आरएलपी की सदस्यता से त्याग-पत्र दे दिया है। जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल को इस्तीफा भेजा है।
सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले खटीक ने वर्ष 2018 में कपासन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें करीब सात हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में गुटबाजी के चलते उन्होंने आरएलपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कपासन से विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें तीस हजार वोट मिले। नतीजतन कांग्रेस प्रत्याशी शंकरलाल बैरवा चुनाव हार गए।
खटीक ने विधायक मुकेश भाकर, सुशील पारीक व वेदप्रकाश सोलंकी की मौजूदगी में जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की और इसके कुछ ही देर बाद आरएलपी की सदस्यता से त्याग-पत्र दे दिया। खटीक को पायलट समर्थक माना जाता है। राजनीतिक गलियारों में उनकी घर वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।