RASHTRA DEEP NEWS । बजरी घोटाला प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है , इसकी जांच सरकार को करवानी चाहिए और विरोध विपक्ष में बैठी भाजपा को करना चाहिए लेकिन दोनों ही दल बजरी के मामले पर खामोश बैठे हैं। राजस्थान की जनता माफियाओं के आतंक से त्रस्त हो चुकी है। यह कहना है आरएलपी सुप्रीमो और नागौर लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल का। बेनीवाल मंगलवार को भीलवाड़ा में बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में बजरी माफिया की जड़ें काफी मजबूत हो चुकी है। सरकार के संरक्षण में बजरी माफिया फल फूल रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग मिलता है , आम जनता अब इस माफिया राज से त्रस्त हो चुकी है।