Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • पाली जनसभा के दोरान RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बोले, एक बार मोका देकर तो देखो…
Image

पाली जनसभा के दोरान RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बोले, एक बार मोका देकर तो देखो…

RASHTRADEEP NEWS

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार रात करीब 10 बजे सत्ता संकल्प यात्रा के तहत पाली पहुंचे। शहर के लोढ़ा स्कूल बाहर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-भाजपा भगाओ और राजस्थान बचाओ का नारा दिया। कहा कि जनता उन्हें सरकार बनाने का मौका देती है तो राजस्थान में कर्ज मुक्त किसान, सशक्त लोकायुक्त, फ्री- लाइट पानी की सुविधा, युवाओं को रोजगार और भयमुक्त
राजस्थान बना देंगे।


अपने संबोधन में उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि इस बार पाली में कांग्रेस आएंगी नहीं इसलिए RLP को मौका दो 25 साल से भाजपा विधायक को घर बिठा देंगे।


इस दौरान उन्होंने पाली की प्रदूषण की समस्या से लेकर नेहड़ा बांध का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि पाली के कपड़ा उद्योग का उपेक्षित विकास नहीं हुआ और खेत और नेहड़ा बांध भी रंगीन पानी से खराब हुए है। RLP पाली से जितती है तो वे इसका स्थाई समाधान करेंगे। जिससे उद्योग भी पनपे और खेत भी बंजर नहीं हो। उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे के अपने भाषण में बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री शांति धारीवाल, दिव्या मदेरणा, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख पर भी कमेंट किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का गठनबंधन है। जिसे तोड़ने का काम उन्होंने किया है। उनके कारण राजस्थान में वसुंधरा का कद पार्टी में कम हुआ है।


इस दौरान भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी, रेसलर प्रियासिंह मेघवाल, सताराम देवासी, डूंगाराम पटेल, संजय सुथार, थानसिंह डोली, पुखराज सुथार, मादाराम चौधरी, ओम गोदारा सहित कई आरएलपी नेता ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *