RASHTRADEEP NEWS
नागौर से सांसद चुने गए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बेनीवाल ने एलान किया कि खींवसर उपचुनाव में आरएलपी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि यदि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस आरएलपी के साथ गठबंधन नहीं करती तो उसका खाता ही नहीं खुलता। उन्होंने कहा कि अभी हम इंडिया अलायंस में हैं।
भाजपा नेता ज्योति मिर्धा के खींवसर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ज्योति मिर्धा चुनाव लड़े या कोई और सामने उतरे। खींवसर सीट तो आरएलपी ही जीतेगी। विधायक कोष से पांच करोड़ रुपए के काम एक दिन में स्वीकृत कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका अधिकार है।