Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बढ़ाई सुरक्षा…
Image

हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बढ़ाई सुरक्षा…

RASHTRADEEP NEWS

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है। दरअसल, पुलिस इंटेलिजेंस को यह इनपुट मिला कि हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है और उन पर हमला हो सकता है। यह इनपुट मिलने के बाद पुलिस को यह पता चला कि हनुमान बेनीवाल जयपुर से नागौर के लिए रवाना हो चुके हैं।

इसके बाद पुलिस बीच रास्ते से ही हनुमान बेनीवाल को एस्कॉर्ट देना शुरू कर दिया। जयपुर से नागौर स्थित घर पहुंचने तक अलग-अलग थाना पुलिस ने बेनीवाल को जबरदस्त पुलिस की सुरक्षा दी। पुलिस की कई गाड़ियां बेनीवाल के काफिले के आगे-पीछे दौड़ती रही। यही नहीं जब बेनीवाल देर शाम को घर पहुंचे, तो उनके घर पर नागौर पुलिस की क्यूआरटी के 8 कमांडो तैनात कर दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *