Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • थप्पडकांड पर हनुमान बेनीवाल के बयान ने बढ़ाया सियासी पारा, पढ़े खबर…
Image

थप्पडकांड पर हनुमान बेनीवाल के बयान ने बढ़ाया सियासी पारा, पढ़े खबर…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में एसडीएम को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से थप्पड़ मार जाने के घटनाक्रम की लगातार चर्चा बनी हुई है। अब इस पूरे मामले में जाट नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का भी बयान सामने आया है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा का समर्थन किया है।

हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि

जिस अमित के साथ घटना हुई है, वह मेरे नागौर में भी रहा है। इसने कितना मेरे लोगों को तंग किया, किस तरह माइनिंग पकड़ी थी। सबको सब पता है। बेनीवाल ने इस पूरे मामले को जाट Vs मीणा बनाए जाने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि अब इसको जाट मीणा बनाने की क्या आवश्यकता थी। उसको एक झापड़ मारा, मैं तो कह रहा हूं कि 3-4 झापड़ धरने चाहिए। मैं मार नहीं पाया, मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया, ठीक किया। सोशल मीडिया पर उनका इससे जुडे एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इसे मुद्दे को तुल नहीं देना चाहिए। यह आम आदमी का मामला है, जो गुस्से में हुआ है। इसमें इतना दंडित करने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने भी मीणा समाज के साथ मारपीट की, यह सब सरकार के इशारे पर हुआ। यह मामला नरेश और अमित के बीच था। ना ही जाट Vs मीणा का था, ना ही किसी और का था। पुलिस चाहती तो सुबह भी जा सकती थी, वहां मीणा समाज के गांव में पुलिस घुसी, महिलाओं बच्चों से मारपीट की। इसे पूरे मामले को बढ़ाया गया। नरेश मीणा को आईपीसी की तहत थप्पड़ मामले में ही दंडित करना चाहिए।

https://rashtradeep.com/bikaner-two-parties-suddenly-clashed-late-at-night-stone-pelting-took-place/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *