Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • भगदड़ से कांपा हरिद्वार, मनसा देवी मंदिर में 6 श्रद्धालुओं की मौत…
Image

भगदड़ से कांपा हरिद्वार, मनसा देवी मंदिर में 6 श्रद्धालुओं की मौत…

Haridwar Mansa Devi Mandir

हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दर्शन के दौरान अचानक मची भगदड़ में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि मंदिर में भीड़ अत्यधिक बढ़ गई थी।

सूत्रों के अनुसार, मंदिर परिसर के पास एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिर गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। उसी दौरान श्रद्धालु जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हादसे के बाद मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,

हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *