Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • क्‍या राजस्‍थान में आ गए एलिय, पढ़े खबर…
Image

क्‍या राजस्‍थान में आ गए एलिय, पढ़े खबर…

RASHTRADEEP NEWS – सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत में एलियन की एंट्री हो चुकी है। राजस्‍थान के नागौर जिले से एलियन व उनकी उड़न तश्तरी (UFO) देखे जाने के दावा करने वाले वीडियो की बाढ़ सी आई है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि एलियन ने न केवल एक गांव पर कब्‍जा कर लिया बल्कि आग जलाकर उनको भगाया जा रहा है।

सबसे पहले इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहे इन वीडियो के शीर्षक व कैप्‍शन देखिए। इंस्‍टाग्राम पर rajeev_kumar_ranjan350_ आईडी से शेयर किए वीडियो में एलियन व उनकी उड़न तश्‍तरी दिखाई दे रही थी। ब्रेकिंग न्‍यूज के तौर वायरल करवाए जा रहे इस वीडियो पर लिखा है-राजस्‍थान के नागौर में उतरा एलियन शिप ये रहा सबूत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *