RASHTRA DEEP NEWS। राजस्थान की सियासत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर लंबे वक्त से कयास बाजी का दौर जारी है। दावे किए जा रहे थे कि 11 जून को सचिन पायलट अपने सियासी भविष्य को लेकर बड़ा कदम उठाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. हालांकि पायलट को अब भी ऑफर देने वालों की कमी नहीं है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के एक अकाउंट से सचिन पायलट को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।
साथ ही कहा गया कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के नाम से यह अकाउंट है, जिससे ट्वीट किया गया कि सचिन पायलट जी अगर आप चाहें तो हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हम मिलकर राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे और आपका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है। इस अकाउंट की जांच की गई तो सामने आया कि यह आप नेता आतिशी का पैरोडी अकाउंट है। आम आदमी पार्टी की ओर से फिलहाल सचिन पायलट को किसी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया गया है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कई बार सचिन पायलट को खुले मंच से साथ आने का निमंत्रण दे चुके हैं।