Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • हेड कॉन्स्टेबल ने महिला कर्मचारियों को भेजे अश्लील मैसेज, SP ने किया लाइन हाजिर, मामला दर्ज…
Image

हेड कॉन्स्टेबल ने महिला कर्मचारियों को भेजे अश्लील मैसेज, SP ने किया लाइन हाजिर, मामला दर्ज…

RASHTRADEEP NEWS

झुंझुनूं में दो महिला कर्मचारियों को अश्लील मैसेज भेजने वाले हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। हेड कॉन्स्टेबल को युवतियों पर इंचार्ज लगा रखा था। सामने आया है कि वह काफी समय से दोनों युवतियों को परेशान कर रहा था। सोमवार को युवतियों ने एसपी को शिकायत कर दी। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ कोतवाली थाने में वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने का मामला दर्ज किया गया।

झुंझुनूं एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि

शिकायतकर्ता दोनों लड़कियां पुलिस विभाग में संविदा पर कार्यरत हैं। उन्होंने शिकायत में सदर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार (54) पर छेड़छाड़ करने और वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार को लाइन हाजिर कर उसका क्वार्टर बदल दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियां एक साल से अधिक समय से पुलिस लाइन में काम कर रही हैं। ये दोनों प्राइवेट कंपनी के माध्यम से कार्य कर रही हैं। हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहा था, इसलिए वह करीब 6-7 महीने से दोनों युवतियों के संपर्क में था।

आरोपी हेड कॉन्स्टेबल दोनोंयुवतियों से पहले भी छेड़छाड़ कर चुका है। लेकिन, समझाइश होने के कारण शिकायत नहीं की गई। आरोपी अश्लील वॉट्सऐप मैसेज करने लगा तो दोनों युवतियों ने इसका विरोध किया। इस पर हेड कॉन्स्टेबल ने दोनों को पुलिस लाइन से हटवाने की बात कही। युवतियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने मानने से इनकार कर दिया। वह बार-बार परेशान करता रहा। इसके बाद दोनों की ओर से पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *