RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सरकारी डॉक्टर को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी सरकारी डॉक्टर ड्यूटी के दौरान अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस या प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करता पाया गया तो उस पर हम कार्रवाही करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर कहा, ड्यूटी के दौरान लापरवाही और कोताही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ को देर से आने की आदत सुधार लेना चाहिए। अगर डॉक्टर वक्त पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचे। प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए गए तो में उनको सीधा सस्पेंड कर दूंगा। इस मामले में बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करूंगा, सरकार का पैसा लेकर आप ड्यूटी टाइम में निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए मैं फ्लाइंग स्क्वायड लगाऊंगा। मैं खुद चेकिंग करूंगा। यह बहुत गंभीर विषय हैं। इसको मैं बेहद गंभीरता से ले रहा हूं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा मजबूत करना हमारा टारगेट है। हम जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सा सुविधा संसाधन और हॉस्पिटल का निर्माण करेंगे।