RASHTRADEEP NEWS
गर्मी के मौसम में तरबूज सबसे फायदेमंद फल माना जाता है। लेकिन, ज्यादा मुनाफे के चक्कर में तरबूज विक्रेता इन्हें इंजेक्शन लगाकर लाल कर देते है। ऐसे तरबूज स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक होते है। इन दिनों मार्केट में जहरीले इंजेक्शन लगे तरबूज खूब आ रहे है।
ज्यादा लाल और रसीला दिखाने वाले तरबूज स्वाद में भले ही अच्छा लगे पर सेहत के लिए हानिकारक है। कुछ ऐसा ही मामला झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के जमुनिया खुर्द गांव में बुधवार रात तरबूज खाने से 16 जनों की तबीयत बिगड़ गई।तरबूज खाने से फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर सभी को अकलेरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को 10 मरीजों की तबीयत ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। लेकिन, 6 लोगों का इलाज अभी भी जारी है। सूचना पर फूड विभाग के अधिकारियों ने तरबूज विक्रेता के खिलाफ गुरुवार को कार्यवाही की, थानाधिकारी सहदेव सिंह ने बताया कि सभी की तबियत अब सामान्य है।