RASHTRADEEP NEWS – भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक दिन पहले पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से घड़साना क्षेत्र में दो पिस्टल गिराने के बाद बॉर्डर पर बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीकानेर सेक्टर डीआईजी अजय लूथरा शुक्रवार को खाजूवाला से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा करने पहुंचे। इन दिनों घना कोहरा छाया रहने और गणतंत्र दिवस नजदीक होने के चलते सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के श्रीगंगानगर और बीकानेर सेक्टर में पाकिस्तान से मादक पदार्थ तस्करी की वारदातें बढ़ी हैं। इस बीच पाक से हथियारों की तस्करी के ताजा मामले ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।बीएसएफ के श्रीगंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ बटालियन एरिया में गुरुवार को ‘मेड इन यूएस’ दो पिस्टल भारतीय सीमा में 1800 मीटर अंदर मिली। इस क्षेत्र से दक्षिण की तरफ आगे बीकानेर सेक्टर शुरू जाता है।
बीएसएफ हर साल 26 जनवरी से दस-बारह दिन पहले ऑपरेशन सर्द हवा चलाती है। करीब 15 दिन के इस अलर्ट में बॉर्डर पर जाब्ता, हथियार और सुरक्षा उपकरणों की तादाद बढ़ा कर दो से तीन गुणा कर दी जाती है।