RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े एक मामले में गुरुवार को बड़ी खबर सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक, आज गुरूवार को हाई कोर्ट की खंडपीठ में इस मामले पर सुनवाई हुई।
जिसके बाद एक आरोपी जावेद को कोर्ट ने दो लाख रुपए के जमानत मुचलके व एक लाख राशि की सशर्त जमानत दी है। जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने यह आदेश आरोपी की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए दिए हैं। बता दे पूर्व में आरोपी फरहाद मोहम्मद को भी जमानत मिल चुकी है, जबकि मामले में पाक निवासी आरोपी सलमान और अबू इब्राहिम फरार चल रहे हैं।