Bikaner News
बीकानेर की कर्मवान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली यात्रा का आगाज आज बीकानेर शहर के दमाणी चौक से रवाना हुई यह राजस्थान के 7 जिलों और 21 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी। कर्मवान फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि इस यात्रा को आज कार्यक्रम में आए गणमान्य अतिथियों ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर संत श्री सरजूदास जी महाराज, देहात भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह राजवी, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, राजकुमार किराडू, विनोद सैन, अनिल शर्मा की गरमाई उपस्थिति में रही।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर संत श्री सरजूदास जी महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा सनातन धर्म को पूरे राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे भारत में मज़बूत करने का काम करेगी और साथ ही कहा कि पूरे बीकानेर को नशा मुक्त बीकानेर बनाने का संकल्प ले ताकि बीकानेर के सभी युवा स्वस्थ रहे मस्त रहे। साथ ही कर्मकांडी पंडितों द्वारा सभी गाड़ियों का विधिवत पूजन कर गाड़ियों को रवाना किया और यात्रा शहर के अंदरूनी हिस्सों में यात्रा का भव्य फूलों से जगह जगह स्वागत हुआ।