Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • हिंदू ही इस देश का कर्ताधर्ता व पालनहार है: भागवत…
Image

हिंदू ही इस देश का कर्ताधर्ता व पालनहार है: भागवत…

RASHTRADEEP NEWS

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है। कारण है कि हिंदू समाज ही इसका उत्तरदायी है। इस राष्ट्र का अच्छा होता है तो हिंदू समाज की कीर्ति बढ़ती है और राष्ट्र में कुछ गड़बड़ होता है तो इसका दोष भी हिंदू समाज पर आता है। इस कारण हिंदू ही इस देश का कर्ताधर्ता व पालनहार है।

संघ प्रमुख भागवत ने यह बात अलवर प्रवास के दौरान इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित नगर स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम में रविवार को संबोधन के दौरान कही। स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम में संघ प्रमुख भागवत ने आरएसएस क्यों है और क्या है ? के मायने बताए। सरसंघचालक ने कहा कि संघ की शाखा में छोटे-मोटे सीधे-साधे कार्यक्रम करते हैं, जिनका उद्देश्य भारत राष्ट्र को समर्थ करना है।

भागवत ने स्वयंसेवकों से राष्ट्र को वैभव संपन्न बनाने के लिए सामर्थ्यवान बनने का काम पुरुषार्थ के साथ करने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि हमें समर्थ संपन्न बनना है। इसके लिए पूरे समाज को योग्य बनाना पड़ेगा। संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करना है. भागवत ने हिन्दू धर्म के भाव को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म वास्तव में मानव धर्म है, विश्व धर्म है। यह सबके कल्याण की कामना लेकर चलता है। हिंदू मतलब विश्व का सबसे उदारतम मानव, जो सबकुछ स्वीकार करता है, सबके प्रति सद्भावना रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *