Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट: डॉ शेखावत…
Image

मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट: डॉ शेखावत…

बीकानेर – 1 फरवरी 2025

आज Finance Minister Nirmala Sitharaman द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने इसे मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट बताया है। शेखावत ने कहा है कि सरकार ने 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करके मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ पहुंचाने की कोशिश सरकार ने की है जिसका असर आने वाले समय में बाजार में दिखेगा । किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पाँच लाख करने तथा तथा कृषि ऋण पर ब्याज दरों में कटौती के साथ ही 20 अरब डॉलर कृषि पर खर्च करके सरकार ने कृषि क्षेत्र को बड़ा लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।

एमएसएमई ऋण 5 करोङ से बढ़ाकर 10 करोङ करने तथा पांच सालों में इस सेक्टर में डेढ़ लाख करोड़ ऋण गारंटी प्रदान करने का लक्ष्य लिया है । स्टार्टअप के लिए ऋण गारंटी दस करोड़ से बढ़ाकर बीस करोड़ करने का निर्णय रोजगार में बढ़ोतरी करने वाला साबित होगा। इसी तर्ज पर महिलाओं के लिए ट्रम लोन तथा गीग वर्कर्स और छोटे कामगारों के लिए क्रेडिट कार्ड की योजना अपने आप में ऐतिहासिक है। मेक 4 इंडिया मैक 4 द वर्ल्ड निश्चित ही विनिर्माण क्षेत्र में देश को दुनिया के मंच पर आगे पहुंचाने वाले साबित होंगे।

वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच राजकोषीय घाटे को कम करके वित्तीय अनुशासन के साथ-साथ आम आदमी के हाथ में अधिक पैसा पहुंचाकर बाज़ार को समृद्ध करने का यह ऐतिहासिक बजट है। इस बजट से कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ेगी ,ग्रामीण समृद्धि बढ़ेगी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा तथा ऐतिहासिक रूप से रोजगार सृजन होगा।

1 Comments Text
  • binance Register says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *