RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के बड़े चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारियों के लिए समर्पित ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) चलाई जाएंगी और चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की।आधिकारिक बयान के अनुसार, खींवसर ने मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम एवं बेहतर उपचार की दृष्टि से विभागीय अधिकारियों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहते हुए पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के रोगियों को समुचित उपचार सुगमता से मिले, इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएं। बेड, दवा एवं जांच आदि को लेकर मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। चिकित्सक आवश्यक रूप से चिकित्सा संस्थानों में उपस्थित रहें।