RASHTRA DEEP NEWS
घर में घुसकर व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 18 जुलाई को नखत बन्ना मंदिर के पास जसनाथ चौक चौधरी कॉलोनी की है। इस मामले में भोमाराम पुत्र जेठाराम ने गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर पर तीन-चार मोटरसाईकिल पर करीब दस व्यक्ति आये। जिनके हाथों में लकड़ी, रॉड, कुल्हाड़ी, सरिया आदि थे। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने घर का गेट तोड़कर अंदर घुसे और उस पर वार करना शुरू कर दिया। आरोप है कि सुनील ज्याणी के हाथ में कुल्हाड़ी थी, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और पांच-छह टांके आये है। इसके अलावा उसके दाहिने पैन व कमर पर चोटें आई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सुनील ज्याणी, दिनेश ज्याणी, सीताराम, दिनेश, प्रियांशु बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी।