RASHTRA DEEP NEWS।
कल हुई बारिश के बाद शहर में सड़के बहगाई। लगातार बारिश होने की वजह से पुराने मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। कल की बारिश के बाद देर रात बीकानेर शहर क्षेत्र साले की होली चौक में एक पुराना मकान ढह गया। तेज बारिश के कारण पुराना मकान देर रात अचानक गिरा, गनीमत यह कि जिस वक्त यह मकान गिरा उस वक्त आस पास कोई नहीं था। साले की होली चौक में पूर्व विधायक गोपाल जोशी के मकान के पास ये हादसा हुआ। आमतौर पर साले की होली चौक में देर रात चहल-पहल रहती है लेकिन कल बारिश के चलते जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त चौक में उस मकान के नीचे या आसपास कोई नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टला।