Connect with us

HTML tutorial

Bharat

लक्षद्वीप कैसे पहुँचा जा सकता है? कितना होता है ख़र्च और कैसे मिलता है परमिट, जानिए…

Published

on

RASHTRADEEP NEWS

सफ़ेद रेत, नीला पानी, टूटती और टकराती लहरें. यह नज़ारा ख़ास है। 2024 की शुरुआत से ज़्यादा चर्चा में आया लक्षद्वीप। अगर आप लक्षद्वीप जाने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखने की ज़रूरत है।

जानिए कि लक्षद्वीप तक कैसे पहुंचा जा सकता है?

आप भारत के किसी भी हिस्से से केरल के कोच्चि की फ्लाइट या ट्रेन लीजिए.कोच्चि पहुँचने पर आपको जो पहला काम करना चाहिए वो है लक्षद्वीप जाने का परमिट लेना.भारत में कुछ ऐसी संवेदनशील या सरंक्षित जगहें हैं, जहाँ जाने से पहले आपको प्रशासन से अनुमति लेनी होती है. लक्षद्वीप भी ऐसी ही एक जगह है.कोच्चि में विलिंगटन आइलैंड इलाक़े में लक्षद्वीप प्रशासन का दफ़्तर है. आप यहाँ जाकर परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अपनी यात्रा शुरू करने से पहले भी आप परमिट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करते हुए आपको यात्रा की तारीख़, आईलैंड, दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा. ये सब चीज़ें अगर 15 दिन पहले कर दें, तो बेहतर रहेगा.परमिट 30 दिन के लिए रहता है और इसकी फ़ीस 300 रुपये है.एयरपोर्ट में आपको 300 रुपये ग्रीन टैक्स के भी देने होंगे.एक तरीक़ा और है कि आप लक्षद्वीप प्रशासन की वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं.पहले इस आवेदन को भरिए. फिर कलेक्टर के दफ़्तर में जमा करिए. मगर ध्यान रहे कि इसमें वक़्त लग सकता है तो बेहतर होगा कि पहले से प्लान कर लें.अपना आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज़ फोटो और परमिट अपने पास ज़रूर रखें. ये परमिट आपको लक्षद्वीप में पुलिस थाने या प्रशासन के दफ़्तर में जमा करवाना होगा.एक बात और. संभव है कि स्कूबा डाइविंग या वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए आपको कुछ और अनुमति लेनी हो.

कोच्चि से लक्षद्वीप कैसे पहुँचा जाए?

कोच्चि पहुंचने पर अगर आप फ्लाइट से लक्षद्वीप जाना चाहते हैं तो अगाट्टी के लिए फ्लाइट उपलब्ध है.ये फ्लाइट क़रीब डेढ़ घंटे की है.पर ध्यान रहे कि जनवरी 2024 की शुरुआत तक लक्षद्वीप तक जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या कम ही है. यानी संभव है कि आपको टिकट पहले से बुक करनी पड़े और यात्रा को ढंग से प्लान करना होगा.फ्लाइट के अलावा आप जहाज से भी कोच्चि से लक्षद्वीप जा सकते हैं.लक्षद्वीप प्रशासन की वेबसाइट के मुताबिक़, अगाट्टी और बंगाराम आईलैंड के लिए कोच्चि से फ्लाइट्स उपलब्ध हैं. अगाट्टी में सिर्फ एक हवाई पट्टी है.हालांकि ऑनलाइन सर्च करने पर आपको कोच्चि से फ्लाइट सिर्फ़ अगाट्टी की मिलेंगी, वो भी सीमित.लक्षद्वीप प्रशासन के मुताबिक़, अगाट्टी से कवाराट्टी और कदमत के लिए अक्टूबर से मई तक बोट्स उपलब्ध हैं.मॉनसून के दौरान अगाट्टी से कवाराट्टी तक हेलिकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध है.

Advertisement

लक्षद्वीप में घूमने की क्या-क्या जगहें हैं?

कवाराट्टीआईलैंड,लाइट हाउस, जेटी साइट, मस्जिद, अगाट्टी, कदमत, बंगाराम, थिन्नाकारा ।

लक्षद्वीप में खाने-पीने में क्या अच्छा मिलता है?

शाकाहारी हैं तो शायद आपको कुछ दिक़्क़तें हों. मगर आपको कोकोनट मिल्क, बनाना चिप्स, जैकफ्रूट के कुछ पकवान चखने चाहिए.

मगर आप मांसाहारी हैं तो आपके लिए लक्षद्वीप एक अच्छी जगह हो सकती है. सी फूड भी आप चख सकते हैं.

लक्षद्वीप जाने में कितने रुपये ख़र्च होंगे?

किस सीज़न में लक्षद्वीप जा रहे हैं और कितना पहले से प्लानिंग करके जा रहे हैं, इस आधार पर आपकी लक्षद्वीप यात्रा का ख़र्च तय होगा.साथ ही कहानी में बताई क़ीमतें आपकी मोल भाव की क्षमता के आधार पर कम या ज़्यादा हो सकती हैं.

Advertisement

उदाहरण के लिए- 11 जनवरी 2024 की तारीख़ में चेक करने पर 14 फ़रवरी वेलेंटाइन्स डे पर दिल्ली से कोच्चि की फ्लाइट सात हज़ार रुपये की है और कोच्चि से अगाट्टी की फ्लाइट टिकट 5500 रुपये की है.

कोच्चि से जहाज़ के रास्ते अगर आप लक्षद्वीप का आनंद लेना चाहते हैं तो कई प्राइवेट कंपनियां टूर पैकेज मुहैया करवाती हैं. दो दिन से पाँच दिन तक के पैकेज में कई आईलैंड घुमाए जाते हैं और इस पैकेज की क़ीमत 15 हज़ार से 60 हज़ार रुपये तक की है.

बंगाराम में कॉटेज लगभग 18 हज़ार रुपये का मिल सकता है. कदमत में तीन से आठ हज़ार रुपये में कमरा मिल जाएगा. अगाट्टी में 1500-3000 रुपये से कमरे में रुकने की व्यवस्था हो सकती है.कवाराट्टी आईलैंड में रिजॉर्ट 11 हज़ार रुपये में मिल सकता है.लक्षद्वीप में 20 मिनट की स्कूबा डाइविंग तीन हज़ार और 40 मिनट की स्कूबा डाइविंग क़रीब पांच हज़ार रुपये में मिल सकती हैं. एक द्वीप से दूसरे द्वीप तक जहाज़ से जा रहे हैं तो लगभग चार से आठ हज़ार रुपये लग सकते हैं.

आख़िर में बात ये कि लक्षद्वीप घूमते हुए ही आप सोशल मीडिया पर वहां की अपडेट्स पोस्ट करना चाहते हैं तो शायद कुछ परेशानी आए. फिलहाल इंटरनेट की सुविधा हर जगह बहुत तेज़ नहीं है.लक्षद्वीप जा चुके लोग बताते हैं कि वहां एयरटेल और बीएसएनएल का कनेक्शन अच्छा है और वाई-फाई की सुविधा मुश्किल है.ऐसे में अगर आप लक्षद्वीप जाने का मन बना रहे हैं तो सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें, वीडियो, रील्स लौटकर पोस्ट कीजिएगा. जब तक वहां रहें, लक्षद्वीप का आनंद लीजिए.

Advertisement

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now