RASHTRADEEP NEWS
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान हैरान करने वाला बयान दिया है। सूत्रों के अनुसार, टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने कहा कि मुझे फंसाया गया है, मैंने हत्या नहीं की। मैं तो शव देखकर भाग गया था।
अभी तक केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई संजय के बाद कोई और गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। आरोपी संजय को कोलकाता पुलिस ने घटना के एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। जांच का जिम्मा संभालने के बाद सीबीआई ने संजय से गहन पूछताछ की है। जांच एजेंसी ने 25 अगस्त को कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया है।