RASHTRA DDEEP NEWS
कुछ दिन पहले राजस्थान विधासभा में मणिपुर हिंसा के मामले को लेकर अपनी ही सरकार को गिरेबान में झांक कर देखने पर बर्खास्त हुए मंत्री और राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी लहराने के मामले में विधानसभा से निलंबित हो चुके पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ अब मुकदमे दर्ज कराने की तैयारी। कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने राजेंद्र गुढ़ा के उस बयान पर मानहानि का मन बना लिया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि नेताओं और मंत्रियों का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए, ये सभी बलात्कारी हैं। उन्होंने कहा था कि धारीवाल और महेश जोशी का नार्को टेस्ट करवाओ। साथ ही कहा कि महेश जोशी तो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सचिन तेंदुलकर है। अब इसी बयान के आधार पर मंत्री महेश जोशी, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने जा रहे हैं।
महेश जोशी ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं उनके खिलाफ में आज या कल तक मैं मुकदमा दर्ज करवाउंगा। इसके लिए मैं वकीलों से राय ले रहा हूं और मानहानि का दावा उनके खिलाफ पेश करूंगा।
मंत्री जोशी कहा कि राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी वाले प्रकरण में मुझे नहीं लगता कि सरकार को कोई परेशानी है, क्योंकि जिसे गुढा डायरी बता हैं वह डायरी भी या नहीं यह भी साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने जो मुझ पर व्यक्तिगत आरोप लगाए मैं उन मामलों पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा।