RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिल के नव पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बुधवार सुबह को अपना पदभार ग्रहण करने के बाद मीडियां से बातचीत के दौरान कहा की, उनकी पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि जिले में अपराधियों को किसी तरह की संरक्षण नहीं मिले उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
शहर मे बिकने वाले नशे पर भी कार्यवाही की जायेगी। गश्त के दौरान कोई पुलिसकर्मी लापरवाही करता है तो उस पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। और साथ ही, शहर में रात 8 बजे के बाद शराब के ठेके खुले मिले तो बड़ी कार्यवाही की जायेगी। बोर्डर इलाको में पिछले काफी समय से खबरे आ रही है, बोर्डर पार से नशा लगातार जो ड्रोन के द्वारा लिया जा रहा है। उसके रोकने के लिए बीएसएफ के साथ मिलकर काम करेंगे।
पिछले काफी लंबे समय सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है उसके लिए पुलिस की टीम हाईवे पर गश्त करेंगी और जो भी चालक नशे में धुत्त होकर वाहन चलायेगा उसको पर कार्यवाही की जाएगी। तेज गति-ओवरलोड वाहनों को सीज किया जायेगा। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर कहा कि, इसके लिए शहर की वास्तुस्थिति को देखा जायेगा व यातायात पुलिस के साथ बैठक कर शहर की यातायात व्यवस्था सूचारु किया जायेगा।