RASHTRADEEP NEWS
खींवसर में हनुमान बेनीवाल की हार के बाद राजस्थान के सियासी माहौल में तनाव जैसा माहौल है। दोनों ओर से ख़ूब व्यंग्य हो रहे हैं, तो भाषा का स्तर भी तार-तार हो रहा है। कहीं मूंछों के पोस्टर की जयपुर की सिविल लाइन्स में चर्चा है तो कहीं भाजपा के प्रभारी राधामोहन अग्रवाल हनुमान बेनीवाल को ‘चूहा’ कह रहे हैं। अब बेनीवाल ने उन्हें जवाब तो दिया है, लेकिन सीधे ‘पीटने’ की बात कर दी।
बेनीवाल ने कहा, मैं नहीं जानता राधा मोहन अग्रवाल कौन हैं. ज़्यादा चूं- चपड़ करेगा तो राजस्थान में जूत खायेगा। उसको RLP के समर्थक जूते मारेंगे। लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है,चुनाव में हार-जीत दो पहलू हैं। 2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा।