RASHTRADEEP NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर SC-ST और OBC का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार (30 अप्रैल) को न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा- कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही है। कांग्रेस OBC का जीना मुश्किल कर देगी। इसके अलावा उन्होंने I.N.D.I. गठबंधन के प्रधानमंत्री फेस के मुद्दे को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन की सरकार आई तो पीएम बाय रोटेशन होगा। 5 साल शपथ ग्रहण समारोह ही चलते रहेंगे। देश संकट में उलझता ही रहेगा। देश ने 30 साल तक अस्थिरता और मिली-जुली सरकारों का दौर देखा है।