Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • स्कूल पैदल जाने की जरूरत नहीं, घर से स्कूल की दूरी पांच किलोमीटर या अधिक है तो मिलेगी राशि…
Image

स्कूल पैदल जाने की जरूरत नहीं, घर से स्कूल की दूरी पांच किलोमीटर या अधिक है तो मिलेगी राशि…

RASHTRADEEP NEWS

नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूल शिक्षा परिषद ने ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों मे पढऩे वाली 9वीं और 10वीं कक्षा की 21234 छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए प्रतिदिन उपस्थिति के आधार पर 20 रुपए ट्रांसपोर्ट वाउचर सुविधा से लाभान्वित किया जाएगा। घर से स्कूल की दूरी पांच किलोमीटर या इससे अधिक है तो छात्राओं को पैदल जाने की जरूरत नहीं है। उनको स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से ट्रांसपोर्ट वाउचर दिए जाएंगे, जिसके तहत 10 से 20 रुपए रोजाना मिलेंगे।

जिले के राजकीय स्कूलों की कक्षा एक से आठ तक की छात्राओं को साल के 3 हजार व कक्षा नवमीं से दसवीं तक की बालिकाओं को 5400 रुपए अधिकतम राशि दी जाएगी। यह राशि स्कूल में उपस्थित रहने के दिन के हिसाब से दी जानी है। कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाली जिन बालिकाओं को साइकिल योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, उन्हें वाउचर योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

गांवों की छात्राओं को मिलेगा लाभ

ट्रांसफर वाउचर योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढऩे वाली उन्हीं बालिकों को मिलेगा, जिनके स्कूल की दूरी घर से 5 किलोमीटर से अधिक है। शिविरा पंचांग के कार्य दिवसों की गणना के आधार पर ट्रांसपोर्ट वाउचर की राशि स्वीकृत की जाएगी। संस्था प्रधानों को पात्र छात्राओं की वास्तविक उपस्थिति की गणना करनी होगी। इस योजना का लाभ मॉडल स्कूलों में पढऩे वाली बालिकाओं को भी मिलेगा। कक्षा 11वीं एवं 12वीं की बालिकाओं के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का प्रावधान स्वीकृत नहीं किया है। वहीं शहरी क्षेत्र में यह योजना नहीं है। इस योजना का फायदा यह मिलेगा कि स्कूलों में नामांकन अधिक होगा।

पहली से 8वीं के छात्र भी पात्र

ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं दोनों को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना से लाभान्वित किया जाएगा। विद्यालय की घर से दूरी के आधार पर राशि तय की गई है। पहली से पांचवी में एक किलोमीटर, छठी से आठवीं में दो किलोमीटर की दूरी होने पर पात्र विद्यार्थियों को प्रतिदिन 10 से 15 रुपए वाउचर दिया जाएगा। पूरे सत्र में इन कक्षाओं के पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम 3 हजार स्वीकृत होंगे।

यह मिलेगी राशि

कक्षा एक से पांच तक के बालक-बालिकाएं जिनका घर स्कूल से एक किमी से अधिक दूरी पर है उन्हें 10 रुपए, कक्षा छह से आठ तक के बालक-बालिकाए जिनका घर स्कूल से दो किमी से अधिक दूरी पर. 15 रुपए, कक्षा छह से आठ तक स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कल की बालिकाएं जिनका घर दो किमी की दूरी पर 15 रुपए, कक्षा नवमीं व दसवीं की वह बालिकाएं जिनका घर स्कूल से पांच किमी की दूरी पर 20 रुपए तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की बालिकाएं जिनका घर स्कूल से पांच किमी की दूरी पर उन्हें 20 रुपए दिए जाएंगे।

इतना है जिले का लक्ष्य

जिले में कक्षा एक से 8 तक में 9237 विद्यार्थी, कक्षा 9 से 10 तक 302 विद्यार्थियों का इस योजना में लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है।

खातों में डाली जाएगी राशि

वर्ष में उपस्थिति के आधार पर प्रत्येक छात्रा को अधिकतम 5400 रुपए दिए जाएंगे। ट्रांसफर वाउचर की यह राशि पात्र छात्राओं के बैंक खाते में जमा की जाएगी। राशि का नकद भुगतान नहीं होगा।
बद्री लाल, कार्यक्रम अधिकारी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, बूंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *