RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में धौलपुर-करौली हाईवे मार्ग शनिवार देर रात स्लीपर बस और टेम्पों में हुई जबर्दस्त भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे के शिकार हुए सभी लोग निजी कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया।
हादसे में 11 लोगों की मौत से हाहाकार मच गया। हादसे की सूचना से पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। शवों को धौलपुर जिले के बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी पर देर रात बाड़ी सदर थाना इलाके के सुनीपुर गांव के नजदीक हुआ।
मृतकों में आठ मासूम बच्चे, दो महिला और एक पुरुष शामिल है। हादसे के शिकार हुए लोग बरौली गांव में मायरे भात के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे। हादसे के शिकार हुए लोगों को तत्काल बाड़ी के सरकारी अस्पताल में लाया गया। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।