RASHTRADEEP NEWS
यह घटना सीकर के जाट बाजार के पास के मोहल्ला दराब में रहने वाले एक कलयुगी पिता ने ढ़ाई महीने के बच्चे को छत से फेंक दिया। जिससे बच्चें की मौके पर ही मौत हो गयी। इस सम्बंध में सपना ने अपने पति शाहरूख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थिया ने बताया कि उसका पति शाहरुख नशेड़ी है। हर दिन शराब पीने का आदी है। पति गुरुवार शाम को नशे में घर आया और रुपए मांगने लगा। मना करने पर बेटे को उठाकर छत पर ले गया। पति काफी देर तक छत पर बेटे के साथ खेलता रहा। अचानकर गुस्से में आकर बेटे को छत से नीचे फेंक दिया। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने पति को छत से बच्चे को नीचे फेंकता देखा तो भागकर आ गए। इसके बाद पति मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।